भारतीय महिला गोल्फरों की विश्व एमेच्योर टीम चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआतत

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय महिला गोल्फर अवनि प्रशांत, स्मृति भार्गव और निश्ना पटेल की तिकड़ी ने गुरूवार को यहां एस्प्रितो सांतो ट्राफी के लिये 29वीं महिला विश्व एमेच्योर टीम चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत की। अवनि (75) और स्मृति (73) के कार्ड तीनों गोल्फर में सर्वश्रेष्ठ थे जिससे भारत दिन के कुल 148 के स्कोर से संयुक्त रूप से 24वें स्थान पर है। अमेरिका की रशेल हेक और रोस झांग ने क्रमश: 68 और 69 के कार्ड बनाये जिससे अमेरिकी टीम (पांच अंडर पार 137) जर्मनी पर एक स्ट्रोक की बढ़त बनाये है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …