द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बुधवार को सुबह एक किशोरी को बोलेरो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई तो बदमाश कसया थाना क्षेत्र के सपहा में किशोरी को छोड़कर फरार हो गए।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र में पडरौना सेवरही मार्ग पर स्थित एक गांव की 16 साल की किशोरी बुधवार को सुबह सड़क पर टहल रही थी तभी बोलेरो सवार बदमाशों ने उसे उठाकर गाड़ी में लादा और फरार हो गए। किशोरी के भाई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सिधुवा चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह अपने मातहतों के साथ किशोरी की खोज में निकल गए। पडरौना कोतवाली की पुलिस सक्रिय हो गई। आस पास के थानों को भी अलर्ट किया जा रहा था। कुछ ही देर बाद कसया थाना क्षेत्र के सपहा से किशोरी के बरामद होने की सूचना मिली बदमाश किशोरी को वहां उतर कर भाग गए थे। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने पडरौना कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है जिस पर अज्ञात अपहर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इंस्पेक्टर कोतवाली राज प्रकाश सिंह ने बताया परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया जा रहा है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।