मनु गंडास और एन थंगाराजा ने संयुक्त बढ़त हासिल की

 

द ब्लाट न्यूज़ । गुरूग्राम के मनु गंडास और श्रीलंका के एन थांगाराजा ने बुधवार को यहां चेन्नई ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 11 अंडर 133 के कुल स्कोर से संयुक्त बढ़त हासिल की।

गंडास ने 40 लाख रूपये की पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में दूसरे दिन सात अंडर 65 का कार्ड खेला जबकि थंगाराजा ने पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया।

बेंगलुरू के खालिन जोशी (68) नौ अंडर 135 के कुल स्कोर से संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।

कट दो ओवर 146 के स्कोर का रहा जिससे 57 पेशेवर गोल्फरों ने पुरस्कार राशि के राउंड के लिये क्वालीफाई किया।

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …