पुलिस विभाग में चला तबादला एक्सप्रेस,कई थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक हुए इधर से उधर

अम्बेडकर नगर,द ब्लाट। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में मंगलवार को पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चली जिसमें सवार होकर कई थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक एक थाने से दूसरे थाने तक पहुँचे लेकिन यह एक्प्रेस जलालपुर पहुंची तो वहां मामला बिगड़ गया यहां के प्रभारी निरीक्षक इस तबादला एक्सप्रेस में बैठने को तैयार नही हुए और अपना टिकट कैंसिल करवा लिया।

अब मामला फस गया क्योंकि जलालपुर में इस ट्रेन से सवार होकर निरीक्षक संतकुमार सिंह पहुँच गए जिन्हें पुलिस कप्तान इब्राहिमपुर थाने का चार्ज लेने को कह दिया चर्चा है कि लिखित नही मौखिक रूप से कहा गया था। अब उधर अहिरौली का चार्ज तबादला के अनुसार राजीव श्रीवास्तव ने ले लिया और मालीपुर का चार्ज पुलिस कप्तान के पीआरओ ने। अब बचे अहिरौली थानाध्यक्ष रहे प्रदीप सिंह तो इनकी लुटिया डूब गई और सिर्फ इन्ही के दबाव के कारण पुलिस कप्तान ने इब्राहिमपुर थाने के चार्ज हेतु संत कुमार सिंह को चर्चा के अनुसार लिखित आदेश खबर लिखे जाने तक नही दिया था, उधर प्रदीप सिंह के रिश्तेदार व पुलिस कप्तान कार्यालय में बाबू पदपर तैनात वृजेश सिंह चार्ज दिलवाने को लेकर अपनी प्रतिष्ठा लगाए बैठे है लेकिन गोटी सेट नही हो पा रही है। बात यह भी चल रही है कि अगर अधिक समस्या होगी तो प्रदीप को मालीपुर भेज दिया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि क्या सभी फसाद की जड़ प्रदीप बन रहे हैं ? गौरतलब है कि अहिरौली थानाध्यक्ष रहने के दौरान इनके द्वारा गाजा व्यवसायियों को सह दिया जा रहा था साथ ही अन्य मामलों में इनका विरोध क्षेत्र में था इसको लेकर पुलिस कप्तान काफी नाराज थे। हालांकि पुलिस विभाग में असमंजस की स्थिती बनी हुई है क्योंकि लोगों को अभी भी यह महसूस हो रहा है कि अभी कइयों को इधर उधर किया जा सकता है। इब्राहिमपुर में संतकुमार सिंह हमराहियों को लेकर क्षेत्र भ्रमण में लगे हुए हैं और इन्ही की कुर्शी फंसी हुई है साथ ही मालीपुर पर भी असर जा सकता है।

Edited by:- Rishabh Tiwari

Check Also

ओडिशा नाव त्रासदी: एक लापता की तलाश जारी

झारसुगुडा। ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलटने से उसमें सवार …