अक्षय-अरशद ‘जॉली एलएलबी 3’ में साथ आएंगे नजर!

 

 

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी ‘जॉली एलएलबी 3’ में साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ की सफलता के बाद अब फिल्म के मेकर्स इसका तीसरा पार्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय और अरशद को साथ लाने की तैयारी की जा रही है। फिल्म निर्देशक ‘सुभाष कपूर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी काफी समय से ‘जॉली एलएलबी 3’ पर काम कर रहे हैं। मेकर्स ने ‘जॉली एलएलबी 3′ के लिए एक ऐसा प्लॉट तैयार किया है, जिसमें दोनों जॉली, अरशद और अक्षय

को साथ आना होगा। फिलहाल स्क्रिप्ट को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है और इसके बाद टीम प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर जाएगी। इस फिल्म को 2023 में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।’ गौरतलब है कि वर्ष 2013 में प्रदर्शित जॉलीएलएलबी में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इसके बाद वर्ष 2017 में प्रदर्शित जॉलीएलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने काम किया था।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …