समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर पर चल रहे सदस्यता अभियान

Author:- Anurag Dubey

कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर पर चल रहे सदस्यता अभियान के तहत अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर कस्बे में युवाशक्ति शाहनवाज राईन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कुशल नेतृत्व में विश्वास जताते हुए युवाशक्ति शाहनवाज राईन के द्वारा थामा सपा का दामन , लोगों को सदस्यता पर्ची वितरित कर दिलाई गई सदस्यता , युवा सपा नेता शाहनवाज के अथक प्रयासों से हर वर्ग के लोगों ने पकड़ा सपा का दामन शाहनवाज ने लोगों को एकत्रित कर उनका सपा में आने पर स्वागत सम्मान भी किया। और वही युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय और मजबूत पकड़ रखने वाले युवाशक्ति शाहनवाज राईन का युवाओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत भी किया।इसी बीच शाहनवाज ने अपने संबोधन में आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंच जन-जन तक समाजवादी पार्टी और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की नीतियों को बताना है और अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रति जोड़ने का काम करना है आगामी नगर निकाय चुनाव में और आने वाले लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर मेहनत कर अपने-अपने बूथ को जिताने का काम करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे धर्म प्रकाश गौतम,आदर्श संखवार, मौलाना शहादत हुसैन, हाफिज नफीस अहमद, राजू राईन,आकाश गुप्ता, प्रिंस यादव नबीपुर,सामर्थ गुप्ता,आदिल, सौरभ यादव, शिव गिहार, सिद्धार्थ यादव,फैयाज अली, मोहम्मद नदीम, साजमान राईन,शकील राईन,सानू राइन आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

सम्मान और आर्थिक सुरक्षा हमारा ध्येय : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में किसानों को …

00:51