दिल्ली आबकारी नीति मामला : सीबीआई ने इंडोस्प्रिट के समीर महेंद्रू से पूछताछ की

द ब्लाट न्यूज़ । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में नामजद इंडोस्प्रिट के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू से पूछताछ की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एजेंसी पहले ही हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई से इस मामले में एक बार पूछताछ कर चुकी है जबकि महेंद्रू से दोबारा पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई ने प्राथमिकी में दो घटनाओं का उल्लेख किया है जिसके मुताबिक महेंदू ने कुल करीब चार से पांच करोड़ रुपये का भुगतान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ‘‘करीबी सहयोगियों’’ को किया है। एजेंसी ने उन्हें प्राथमिकी में बतौर आरोपी भी नामजद किया है।

उपराज्यपाल वी के सक्सेना की अनुशंसा पर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सिसोदिया के ‘‘करीबी सहयोगी’’ गुरुग्राम से संचालित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे लोकसेवकों के लिए ‘‘ शराब लाइसेंसधारियों से एकत्र राशि का प्रबंधन और वितरण में सक्रिय रूप से संलिप्त थे।’’

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिनेश अरोड़ा के प्रबंधन वाली राधा इंडस्ट्रीज को महेंद्रू से एक करोड़ रुपये की राशि मिली।

प्राथमिकी में दावा किया गया, ‘‘सूत्रों ने खुलासा किया कि अरुण रामचंद्र पिल्लई जमा की गई राशि समीर महेंद्रू से प्राप्त करता था ताकि विजय नायर के जरिये उसे आरोपी लोकसेवकों तक पहुंचाया जा सके। अर्जुन पांडे नामक व्यक्ति ने विजय नायर की ओर से एक बार समीर महेंद्रू से दो से चार करोड़ की राशि प्राप्त की थी।’’

सीबीआई ने दिल्ली के आबकारी मंत्री सिसोदिया के अलावा अपनी प्राथमिकी में तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबाकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी और तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ कारोबारियों और दो कंपनियों को भी नामजद किया है।

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …