इंदौर के चिड़ियाघर में आएगा अफ्रीकन जेब्रा का जोड़ा

इंदौर । इंदौर के चिड़ियाघर में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह यह अच्छी खबर है, क्योंकि यहां अफ्रीकन जेब्रा का जोड़ा लाने की तैयारी चल रही है। अगर यह प्रयास सफल होता है तो इंदौर का चिड़ियाघर मध्य प्रदेश का पहला चिड़ियाघर होगा जहां अफ्रीकन जेब्रा का जोड़ा होगा। मिली जानकारी के अनुसार एनिमल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत मुम्बई के वीरमाता जीजाबाई भोसले जू से इंदौर अफ्रीकन जेब्रा का जोड़ा लाया जाना है। कोरोना महामारी के कारण अभी तक यह संभव नहीं हो पाया हे। जेब्रा का यह जोड़ा पहले इजराइल से मुम्बई लाया जाएगा और वहां से यहां पहुंचेगा। इस प्रक्रिया में दो माह से ज्यादा का भी वक्त लग सकता है। इंदौर चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना के कारण सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं, लेकिन जेब्रा को इंदौर जू में लाने की तैयारी चल रही है। जू में जेब्रा के जोड़े के लिए बाड़ा बनाने का काम भी चल रहा है।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …