द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम दौर में चार अंडर 67 के स्कोर के साथ रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीरीज कोरिया में संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे। टूर्नामेंट की शुरुआत एक ओवर 72 के स्कोर से करने वाले भुल्लर ने अगले तीन दौर में 65, 69 और 67 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 11 अंडर रहा। अंतिम दौर में भुल्लर ने पांच बर्डी की लेकिन वह एक बोगी भी कर गए जिससे उनका स्कोर चार अंडर रहा।
अन्य भारतीय गोल्फर के लिए नतीजे उतने अच्छे नहीं रहे। अंतिम दौर में 68 के अच्छे स्कोर के बावजूद वीर अहलावत संयुक्त 29वें स्थान पर रहे। एसएसपी चौरसिया (71) ने संयुक्त 51वां स्थान हासिल किया जबकि राशिद खान (72) और शिव कपूर (72) क्रमश: संयुक्त 62वें और संयुक्त 68वें स्थान पर रहे। स्थानीय दावेदार तेइहून ओक ने हमवतन बायो किम को एक शॉट से पछाड़कर खिताब जीता। तइहून का कुल स्कोर 15 अंडर रहा।
The Blat Hindi News & Information Website