कानपुर की सड़कों पर दुकानदारो का कब्ज़ा, नही खत्म हो रहा सड़कों पर अतिक्रमण

Author:-S.S. Tiwari

कानपुर। अगर बात की जाए कानपुर जिले की तो यहां पर हर प्रमुख चीजे मिल ही जाती हैं पर बात अगर करे सड़कों की या जाम लगने की तो साहब बात मत करिए। वैसे कानपुर पुलिस कमिश्नर इसके लिए हर जगह पर अपने जिम्मेदारो को लगा रखा है इसके बाद भी शहर है जो जाम से निजाद नही पा रहा। ऐसा ही कानपुर की पी रोड गोपाल टाकीज चौराहे के पास भी पूरी तरह दुकानदारो का अतिक्रमण है जहा आए दिन राह चलने वालो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कानपुर नगर निगम ने बीच में शुरू हुईं मुहिम भी अब दम तोड़ गई शायद तभी फिर से बाजारों में दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्ज़ा करना फिर से शुरू कर दिया है। पुलिस और नगर निगम के ढीले रवैया से हर दिन बाजार में जाम लगता है जिसका प्रमुख कारण दुकानदारों का फुटपाथ पर कब्जा करना है।दुकानदारों ने दुकाने सड़कों पर सजा रखी है। आखिर कब खत्म होगा ऐसा कानपुर शहर का दुकानदारों फुटपाथ कब्ज़ा।

Check Also

निषादराज बोट सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए 21 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

कानपुर। निषाद राज बोट सब्सिडी योजना के तहत मछुआरों को लाभ देने के लिए योगी …