द ब्लाट न्यूज़ । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मस्जिद में हुए विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इस विस्फोट में 40 से अधिक लोग घायल हुए है।
रक्षा विभाग के सूत्र के हवाले से मीडिया ने बताया कि कल हुए विस्फाेट में मारे गये लोगों की सूची में प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान आमिर मोहम्मद कबाली शामिल हैं।
अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

तालिबान का दावा है कि उनका अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण है लेकिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह (आईएस) के आतंकवादी देश भर में नागरिकों और पुलिस पर हमला करना जारी रखे हुये है।
दो हफ्ते पहले काबुल में हुए दो घातक विस्फोटो में 10 मारे गये थे जबकि 40 अन्य घायल हो गए थे। मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक स्टेट ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।
The Blat Hindi News & Information Website