भारत ने पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय पुरुष टीम के कप्तान केएल राहुल ने बुधवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।


राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। शुरुआत में थोड़ी नमी हो सकती है। पहले गेंदबाजी करने और पहले घंटे का फायदा उठाने का अच्छा मौका है।”


भारत के लिये दीपक चहर लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वेस्ट इंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन और शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि कप्तान राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
भारतीय टीम : शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …