द ब्लाट न्यूज़ । तिरंगा यात्रा के वीडियो का संपादन कर वीडियो में कथित आपत्तिजनक ऑडियो डालने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
खुर्जा के पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिले के अरनिया थाना अंतर्गत सरसौल गांव में तिरंगा रैली का एक आपत्तिजनक वीडियो हमारे संज्ञान में आया जिस पर कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय जिहान खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिहान खान ने कथित तौर पर मूल वीडियो को संपादित किया था और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस प्रकरण में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।