क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लेने पहुंचे कमलनाथ, नरोत्तम ने साधा निशाना

 

द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के धार जिले के क्षतिग्रस्त कारम बांध का आज जायजा लेने पहुंचने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उन पर निशाना साधा है। श्री कमलनाथ ने आज धार जिले के क्षतिग्रस्त कारम बांध का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि धरमपुरी तहसील के दूधी गांव के प्रभावित ग्रामीणजनों ने बताया कि उनकी फसल, घर समेत सब कुछ बर्बाद हो गया।

बड़े-बड़े पत्थर बहकर खेतों में आ गये, जिससे अब वे खेती भी नहीं कर सकते। ग्रामीण घर छोड़कर पहाड़ों और जंगलों में रह रहे है, लेकिन अब तक कोई उनका हाल जानने नहीं आया। कोई सर्वे और मुआवज़े की व्यवस्था भी नहीं है। श्री कमलनाथ के इस दौरे को लेकर गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में हवा-हवाई नेता हैं, तो वे सर्वे भी वैसा ही करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय अतिवृष्टि के चलते बाढ़ की स्थिति को देखते हुए श्री कमलनाथ को ऐसे प्रभावित स्थानों पर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा में लगाना चाहिए, पर वे ऐसा नहीं करते। उन्हें सेवा से कोई मतलब नहीं, वे सिर्फ राजनीति करते हैं।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …