मुंबई में फिर भारी बारिश, अगले 24 घंटों में और बारिश होने की संभावना

 

द ब्लाट न्यूज़ । मुंबई में कुछ दिन के अंतराल के बाद मंगलवार को एक बार फिर मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में रुक-रुककर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि कहीं भी निचले इलाके में भारी जलजमाव की कोई खबर नहीं है। ट्रेन सेवाएं और ‘बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट’ (बेस्ट) की बस सेवाएं सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि सुबह शहर के अधिकतर हिस्सों में बारिश नहीं हो रही थी या हल्की बारिश थी। भारी बारिश पूर्वाह्न करीब 10 बजे शुरू हुई।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न 10 से 11 बजे के बीच परेल और दादर में 14 मिमी बारिश हुई, जबकि मालाबार हिल और नायर अस्पताल क्षेत्र में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पूर्वी उपनगरों के ‘विक्रोली फायर स्टेशन’ में 12 मिमी और ‘चेंबूर फायर स्टेशन’ में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगरों के ‘मालवानी फायर स्टेशन’ और ‘चिंचोली फायर स्टेशन’ में क्रमश: 22 मिमी तथा 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में शहर और उसके उपनगरों में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। अगले 24 घंटे में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि शहर में मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 7.91 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 12.94 मिमी और 12.33 मिमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि मंलगवार को दोपहर दो बजकर 57 मिनट पर अरब सागर में 4.39 मीटर तक की ऊंची लहरें उठ सकती हैं। मुंबई के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिन में हल्की बारिश ही दर्ज की गई।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …