द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां सालाना उर्स आगामी जनवरी में भरेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरगाह से जुड़े खुद्दाम-ए-ख्वाजा ने देश दुनियां में बैठे महमानों को उर्स का दावतनामा भेजना शुर्र कर दिया है।
गरीब नवाज का सालाना उर्स अगले वर्ष 22 जनवरी से चांद दिखाई देने पर आरम्भ होगा और एक फरवरी तक भरेगा। छह दिवसीय इस उर्स में लाखों जायरीन शिरकत करते हैं। दरगाह कमेटी सहित राज्य सरकार, जिला एवं पुलिस प्रशासन जायरीनों के लिये विशेष प्रबंध करता है। खादिमों की संस्थाएं चार माह पहले से अकीदतमंदों को सूचना भेजकर उर्स में बुलावा भेजता है जिसका आगाज हो चुका है। सालाना उर्स की सभी रसूमातें चांद रात को चांद दिखाई देने पर होगी और 22 जनवरी को जन्नति दरवाजा भी छह दिनों के लिये खोल दिया जायेगा।