मध्यप्रदेश में आज भी अतिवृष्टि की आशंका, जरूरी ना हो तो ना करें यात्रा : गृह मंत्री

 

द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में लगातार जारी बारिश के बीच गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मौसम विभाग ने आज भी अतिवृष्टि की आशंका जताई है और बहुत जरूरी ना हो तो लोग यात्रा करने से बचें। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में मंडला से सिवनी, ओरछा से पृथ्वीपुर, चंदेरी से ललितपुर और बरेली से पिपरिया के मार्ग बंद किए गए हैं। बहुत जरूरी ना हो तो यात्रा न करें।

सैर सपाटा, पिकनिक मनाने और घूमने वालों से प्रार्थना है कि वे आज कहीं नहीं जाएं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन (एसडीईआरएफ) की टीमें सभी जगह सक्रियता से कार्य कर रही हैं। सभी जगह अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। एसडीईआरएफ की टीम ने देवास में 150 लोगों, सीहोर में 8 बच्चों, सोनकच्छ में पेड़ पर फंसे दो लोगों, रतलाम के सैलाना से और प्रदेश के अन्य जिलों जैसे छिंदवाड़ा, बैतूल से भी लोगों को राहत और बचाव कार्य किया है।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …