द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड इन दिनों एक अजीब दौर से गुजर रहा है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ट्विटर पर उसका बायकॉट ट्रेंड होने लगता है। इसके ताजा शिकार हैं अक्षय कुमार और आमिर खान। अक्षय की रक्षाबंधन और आमिर की लाल सिंह चड्ढा का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब रहा है। दोनों की ही फिल्में 4 दिनों में 50 करोड़ तक भी नहीं कमा पाई हैं। इन सबके पीछे की वजह रही लोगों में इनके पुराने बयानों को लेकर गुस्सा। हालांकि आमिर खान ने बार-बार कहा कि उन्होंने बेहद ही खूबसूरत फिल्म बनाई है इसे प्लीज जरूर देखने जाएं, पर किसी ने उनकी एक ना सुनी।

सोशल मीडिया पर इन दिनों हैश टैग बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड हो रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत ये फिल्म बनी है। फिल्म में रियल लाइफ कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहले बार साथ नजर आने वाले हैं। इसके सॉन्ग भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। बावजूद इसके अब फिल्म को लेकर इनकी चिंता बढ़ने वाली हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर अब ट्रोल्स की नजरें इसे लेकर टेढ़ी हो गई हैं। ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोगों में गुस्सा है। उन्होंने फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई जिसमें रणबीर कपूर मंदिर में जूते पहन कर जाते नजर आ रहे हैं। लोगों ने इसे हिन्दू धर्म का अपमान बताया और ब्रह्मास्त्र ना देखने की अपील भी की। तो वहीं कुछ लोग आमिर खान के साथ उनकी फिल्म पीके के एक सीन को याद करके खफा हैं। जिसमें रणवीर कपूर के गाल पर भागवान के स्टीकर लगे हुए थे।
The Blat Hindi News & Information Website