गुजरात ने जीता अल्टिमेट खो-खो का पहला मैच…

 

द ब्लाट न्यूज़ जायंट्स ने अनिकेत पोटे (दो ड्रीम रन, एक स्काई डाइव) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई खिलाड़ी को 69-44 के अंतर से मात देकर अल्टिमेट खो-खो (यूकेके) के पहले मैच में जीत दर्ज की। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले डिफेंस चुना। पहली पारी में मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने डिफेंडिंग टीम के पहले दो बैच जल्दी वापस भेज दिये, लेकिन तीसरे बैच में आये अनिकेत ने ड्रीम रन करते हुए अपनी टीम को दो बहुमूल्य पॉइंट दिलाये। पहली टर्न के अंत तक मुंबई 22-2 से आगे चल रही थी,

 

लेकिन गुजरात ने अटैकिंग टर्न में मुंबई की बढ़त को समाप्त करते हुए 26-24 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में मुंबई को बड़ी बढ़त के लिये गुजरात को ऑल-आउट करना था लेकिन अनिकेत एक बार फिर उनके गले का कांटा बन गये। अनिकेत ने दूसरी पारी में भी ड्रीम रन पूरा किया, और सूयष गलगटे के पहले ड्रीम रन की बदौलत गुजरात ने मुंबई की बढ़त को 44-30 पर रोक दिया। जब दूसरी पारी में गुजरात को अटैक का अवसर मिला तो उन्होंने उसे पूरी तर भुनाते हुए 39 पॉइंट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने मुंबई को एक बार ऑल-आउट भी किया, जिसमें अनिकेत ने एक स्काईडाइव के ज़रिये अटैकिंग में भी तीन पॉइंट का योगदान दिया। अनिकेत को उनके प्रदर्शन के लिये ‘अल्टिमेट खो ऑफ द मैच’ चुना गया।

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …