कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलासा ब्लाक के अंतर्गत पढ़ने वाली ग्राम पंचायत पचलक में बड़े ही धूम धाम से निकली गई तिरंगा यात्रा और और झंडा रोहन भी किया गया और बच्चो ने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई और 75 स्वतंत्रा दिवस के अवसर में में बच्चो ने कविता और देश भक्ति गीत और गजले सुनाई और ग्राम वासियों में बहुत उत्साह देखने को मिला मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर प्रधाना चार्ज अखिलेश कुमार ,शिव कुमार शिक्षक, अस्वनी कुमार शिक्षक, अनुराग दुबे, आयुष तिवारी , सागर पाठक, शिवम शुक्ला,अमित त्रिवेदी, सासिक खान , रामकांत, नूर मोहम्मद, पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Edited by:- Rishabh Tiwari