Author:- Rishabh Tiwari
कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र के गोपालपुर कॉलोनी में शुक्रवार देर रात चोरों ने बिजली ठेकेदार रामस्वरूप गौतम के ताला बंद घर से करीब साढ़े सात लाख के जेवर व नकदी पार कर दिया।
सुबह पड़ोसी ने मेन गेट का ताला टूटा देख स्वजन को सूचना दी, जिसके बाद जूही में रहने वाले रिश्तेदार व नौबस्ता पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की। ठेकेदार के साले राहुल ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। राहुल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे जीजा रामस्वरूप बहन अंशिका और भांजा इशांत केदारनाथ में दर्शन करने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद देर रात चोर मुख्य गेट व अंदर कमरों के ताले तोड़कर अलमारी से करीब छह लाख के जेवर और डेढ़ लाख रुपये व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस तरह से घटना हुई है। इससे आशंका है कि चोरों को जीजा के बाहर जाने की जानकारी थी।
थाना प्रभारी नौबस्ता मानवेंद्र सिंह ने बताया चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website