शहर और गांवो में भी आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते दिखे लोग

कानपुर देहात,संवाददाता। आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर कानपुर देहात के अमरोधा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम स्वरूपपुर प्रधान संदीप यादव के नेतृत्व में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड अधिकारी ब्लॉक अमरोधा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को भारत माता की जय घोष के साथ ही साथ आलहा कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम को बढ़ाया गया। जिसमें कि क्षेत्र के ग्राम प्रधान ततारपुर गोविंद पाल, रहे मौजूद साथ में संदीप पाल, और क्षेत्र के लोग संतोष, आशीष पाल, शिशु पाल यादव, बृजभान यादव, विष्णु शुक्ला दिवेर, देवकीनंदन शुक्ला, दीपू चौहान, विमल निषाद, रवि यादव, मुन्ना यादव प्रधान कथरी, भारत सिंह यादव, विजय सिंह, आल्हा के गायकों ने तालियों की गड़गड़ाहट भीड़. का मन मोह लिया विनोद यादव आल्हा सम्राट भौली, देश राज यादव, जय रामपाल, आदि लोग मौजूद रहे।

Edited by:- Rishabh Tiwari

Check Also

आरडीए की संपति विक्रय हुई ऑनलाईन, देश दुनिया से कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकेगा संपत्ति

रायपुर । रायपुर विकास प्राधिकरण की संपत्तियां अब घर बैठे ही खरीदी जा सकेगी। आवास …