बॉलीवुड सेलेब्स कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। अपनी फिल्मों से लेकर अपनी एक-एक पोस्ट से वह लाखो कमाते हैं। अब हाल ही में इंस्टाग्राम के रिचलिस्ट 2021 के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में दो भारतीयों ने जगह बनाई है। जी हाँ, हाल ही में मिली जानकारी के तहत प्रियंका चोपड़ा को लिस्ट में 27वीं पोजिशन मिली है और इस लिस्ट में विराट कोहली 19वें स्थान पर हैं।
जी दरअसल इंस्टाग्राम पर ये दोनों ही अच्छे खासे एक्टिव रहते हैं। विराट और प्रियंका के लाखों नहीं करोड़ो फैंस हैं। Hopperhq.com की खबर के अनुसार इंस्टाग्राम रिच लिस्ट 2021 के टॉप 30 के अनुसार प्रियंका चोपड़ा अपनी हर एक पोस्ट के लिए करोड़ों में पैसे लेती हैं। आप सभी को बता दें कि बीते साल प्रियंका इस लिस्ट में 19वें पायदान पर थीं जो फिसलकर 27 पर आ गईं हैं। वैसे साल में एक बार निकलने वाली इस लिस्ट में सेलेब्स, स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज को जगह दी जाती है। यह लिस्ट इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल पोस्ट के लिए कौन कितना ज्यादा चार्ज करता है इस आधार पर बनती है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा के 64 मिलियन फॉलोअर्स हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इस ऐप पर हर प्रमोशनल पोस्ट के 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे ऐसे भारतीय हैं जो टॉप 30 में शामिल हैं, बीते साल वह 23वें स्थान पर थे। विराट के 125 मिलियन फॉलोअर्स हैं और हर पोस्ट के लिए वह 5 करोड़ रुपये लेते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website