मथुरा । उत्तर प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अब भारतीय जनता पार्टी के किशन सिंह चैधरी एवं राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सिकरवार के बीच सीधा मुकाबला होगा। बुधवार को नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद अब दो प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं।

निर्वाचन अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव ने बताया, ”नाम वापस लेने के अंतिम दिन बुधवार को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया, जिसके बाद अब दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं।” जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शनिवार को होना है।
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए विजयी प्रत्याशी को कम से कम 17 सदस्यों का मत हासिल करना जरूरी है। विजयी सदस्यों में भाजपा तथा रालोद के खाते में बराबर-बराबर (आठ-आठ) सदस्य ही हैं। निर्दलीय सदस्य सत्यवती देवी ने भाजपा को समर्थन दिया है। वहीं बसपा द्वारा 13 सदस्यों की जीत के बाद भी कोई उम्मीदवार न उतारे जाने से भाजपा का हौसला बुलंद है। गौरतलब है कि निवर्तमान जिला पंचायत में भाजपा की ममता चौधरी अध्यक्ष पद पर विराजमान हैं।
The Blat Hindi News & Information Website