मुजफ्फरनगर। जिले के गडला गांव में बृहस्पतिवार को एक मामूली विवाद के बाद तीन लोगों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना भोपा पुलिस थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब मोहित कुमार शराब ठेके के बाहर आरोपी गजेंद्र, गगन और एक अज्ञात युवक के साथ खड़ा था।

उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि आरोपियों ने मामूली विवाद के चलते मोहित की गला घोंटकर हत्या कर दी।
क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों में से एक को हिरासत में ले लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।
The Blat Hindi News & Information Website