द ब्लाट न्यूज़ । राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक विजेता और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत ज़रीन व अनुभवी टेबल टेनिस स्टार शरथ कमल को बर्मिंघम में सोमवार, 8 अगस्त को होने वाले समापन समारोह के लिए भारत का ध्वजवाहक नामित किया गया है। उद्घाटन समारोह की तरह ही बर्मिंघम खेलों का समापन समारोह सिकंदर स्टेडियम में होगा और भारतीय ओलंपिक संघ ने इसके लिए जरीन और कमल को भारत का ध्वजवाहक बनाया है।
डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक थे। बता दें कि महिलाओं के 48-50 किग्रा भारवर्ग में वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन उत्तरी आयरलैंड की कार्ली को 5-0 से हराकर स्वर्ण जीता। निकहत का यह पहला राष्ट्रमंडल खेल है और उन्होंने स्वर्ण से शुरुआत की। शरथ का भी राष्ट्रमंडल खेल 2022 में प्रदर्शन शानदार रहा है। टेबल टेनिस के मिश्रित युगल में अचंता शरथ कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने मलेशिया की जेवेन चूंग और केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराकर स्वर्ण जीता था। इसके अलावा शरथ ने पुरुष एकल के फाइनल में भी जगह बना ली है। वहीं, उन्होंने पुरुष युगल में साथियान ज्ञानशेखरन के साथ मिलकर रजत पदक जीता था।