डॉक्टर डे के अवसर पर कोरोना काल मे अपनी सेवाएं देते हुए शहीद योद्धाओं को दी गयी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर वृक्षारोपण सहित मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम का आयोजन पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय पड़रौना में किया गया आयोजित

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मारवाड़ी युवा मच पडरौना द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर कोरोना काल के दौरान अपनी सेवा देते हुए शहीद हुए सभी कोविड योद्धाओं को समर्पित श्रद्धांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय पडरौना में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जनपद कुशीनगर के डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया ! जिन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी ड्यूटी दी थी।

जिलाधिकारी ने उनके कार्यों को सराहाते हुए कहा कि कोरोना काल में जब लॉकडाउन में सब घरों में थे आपके द्वारा प्रदान की गई सेवा सराहनीय है। इस क्रम में उन्होंने महिला अस्पताल में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी चर्चा की।
इस अवसर पर पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक गण, के अलावे पडरौना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, समाजसेवी सहित कार्यक्रम के आयोजनकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Check Also

बच्चों में अध्ययन, मनन, चिंतन की क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता : जगमाेहन सिंह राजपूत

-पंडित मदन मोहन मालवीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बड़े उदाहरण : रामबहादुर राय-मेवाड़ में 19वां साहित्यकार …