कंगना रनौत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मैडल विजेता खिलाड़ियों के लिए शेयर किया खास पोस्ट

 

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों के नाम पोस्ट किया है। कंगना रनौत ने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में जीत दर्ज कराने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा किया है।

अपनी इस पोस्ट में कंगना ने लिखा-‘भारतीय खिलाड़ी दुनिया पर कब्जा कर रहे हैं। वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारतीय होने का मतलब कभी भी किसी तरह से कमजोर होना नहीं है…यह श्रेष्ठ और अपराजेय होने का पर्याय है, धन्यवाद टीम।’ गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने अब तक 26 पदक अपने नाम किए हैं। इसमें आठ स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं। इस साल कॉमनवेल्थ गेम में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को हर कोई सोशल मीडिया के जरिये बधाई दे रहा है और उनकी तारीफ़ कर रहा है।

 

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …