द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर बीते जमाने की एक यादगार फोटो शेयर की है। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में उनके साथ तीन और स्टार्स नजर आ रहे हैं।
उन्होंने फैंस से पूछा है कि क्या वे उन्हें पहचान सकते हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट टाइप फोटो में अनिल कपूर के साथ बाकी के तीनों स्टार्स आसमान की तरफ हाथ ऊपर खड़े होकर पोज दे रहे हैं।बैकग्राउंड देखकर ऐसा लग रहा है कि अनिल कपूर मुंबई में समंदर किनारे शूटिंग कर रहे थे।इस फोटो को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘हफ्ते के अंत में क्या चल रहा है। मुझे ये फोटो पसंद है… बाकी के स्टार्स के नाम का अंदाजा लगा सकते हैं आप?’