द ब्लाट न्यूज़ । केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को मुरली श्रीशंकर को बधाई दी जिन्होंने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की लंबी कूद स्पर्धा में रजत पदक जीता।
विजयन ने कहा कि श्रीशंकर ने केरल और भारत को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एम श्रीशंकर को राष्ट्रमंडल खेलों 2022 की लंबी कूद में रजत पदक जीतने के लिये बधाई। उन्होंने इस स्पर्धा में देश के लिये पहला पदक जीतकर केरल और भारत को गौरवान्वित किया। उनकी यह उपलब्धि कई युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्हें सफलता हासिल करते रहना जारी रखने के लिये शुभकामनायें।’’