द ब्लाट न्यूज़ राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध बैग मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निरंकारी कॉलोनी में एक कैंटीन के पास पड़े बैग पर बाद में
एक बुजुर्ग महिला ने दावा किया। महिला ने बताया कि वे कैंटीन में खाना खाने आई थीं और बैग साथ लेकर जाना भूल गयीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बैग की पूरी तरह से जांच की गई और उसमें महिला का केवल कॉस्मेटिक व अन्य सामान मिला। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा, ”वस्तुओं की जांच की गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।”