राष्ट्रमंडल खेल टेबल टेनिस : शेट्टी-टेनिसन की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा से बाहर

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारत के सानिल शेट्टी और रीथ टेनिसन की जोड़ी गुरूवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल टेबल टेनिस स्पर्धा से बाहर हो गयी।

भारतीय जोड़ी को राउंड 64 के मुकाबले में मलेशिया के वोंग कि शेन और टी आई जिन की जोड़ी से 6-11 10-12 13-11 11-8 8-11 से हार मिली। शेट्टी और टेनिसन ने पहले दो गेम गंवाने के बाद वापसी की और अगले दो गेम अपने नाम कर मैच को निर्णायक गेम में ले गये। लेकिन निर्णायक गेम में उन्हें 8-11 से पराजय मिली जिससे भारतीय जोड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गयी।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …