कोवलम में होगा कोवेलॉन्ग सर्फिंग,संगीत और फिटनेस महोत्सव के 8वें संस्करण का आयोजन

 

द ब्लाट न्यूज़ । कोवलोंग ,सर्फ,संगीत और फिटनेस समारोह का आयोजन शुक्रवार को कोवलम में बड़े धूमधाम से किया जाएगा। तीन दिवसीय इस समारोह में 80 सर्फर हिस्सा लेंगे जिसमें भारत समेत श्रीलंका औऱ मालदीव के खिलाड़ी शिरकत करते हुए दिखेंगे। सर्फिंग की इस प्रतियोगिता में देश के कई दिग्गज अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

सर्फिंग की इस प्रतियोगिता में नोविस (अंडर-12), ग्राम्स (अंडर-16), जूनियर्स (17-22 वर्ष), सीनियर्स (23-30 वर्ष), मास्टर्स (31 साल और उससे अधिक), वीमेन (सभी उम्र), ओपन केटेगरी (विदेशी नागरिक) श्रेणियों में सर्फर्स प्रतिस्पर्धा करेंगे। कोवलोंग क्लासिक एक ऐसा महोत्सव है जिसका इंतजार प्रतिभागियों को काफी समय से रहता है। वहीं संगीत समारोह में शंखा, सप्ता जैसे बैंड दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस समारोह में फिटनेस के कई वर्कशाप का भी आयोजन होगा। इस इवेंट मे कई फूड स्टाल और अन्य ऐसे स्टाल जहां खाने-पीने के साथ कई ऐसी चीज देखने को मिलेंगे जो भारत के विभीन्न राज्यों के विभिन्नताओं को दर्शाएंगी।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …