ओसाका ने वापसी पर जीत दर्ज की

 

द ब्लाट न्यूज़ । मई के बाद पहली बार खेल रही चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका ने मुबाडाला सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में झेंग किनवेन को 6-4, 3-6, 6-1 से हराकर शानदार वापसी की।

ओसाका ने यूएस ओपन की तैयारियों के लिए खेले जा रहे इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 11 ऐस लगाए और आठ में से सात ब्रेक पॉइंट बचाए। ओसाका ने 2018 और 2020 में यूएस ओपन जीता था। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका का अगला मुकाबला कोको गॉफ से होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में अनहेलिना कलिनिना को 6-0, 6-1 से हराया। यूएस ओपन में 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रीस्कू हालांकि शेल्बी रोजर्स से 6-4, 6-2 से हार गयी।

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …