द ब्लाट न्यूज़ । रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष पहली तिमाही में करीब तीन गुना होकर 45.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 17.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों भेजी एक सूचना में कहा कि उसकी चालू वित्त वर्ष 2022-23 की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 426.40 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 261.99 करोड़ रुपये थी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि परिचालन के मोर्चे पर उसकी कुल बिक्री बुकिंग बीती पहली तिमाही में पांच गुना होकर 2,520 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 497 करोड़ रुपये थी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि हमारा इस वित्त वर्ष (2022-23) के दौरान 10,000 करोड़ रुपये का बुकिंग मूल्य प्राप्त करने का लक्ष्य है।
मुंबई की कंपनी ने बताया कि उसके प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा के अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनका इस्तीफा इस साल 31 दिसंबर से प्रभावी होगा। गौरव पांडेय अगले साल एक जनवरी से कंपनी के नए एमडी और सीईओ होंगे।
The Blat Hindi News & Information Website