द ब्लाट न्यूज़ । मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में चिप की कमी के कारण 51,000 इकाइयों के उत्पादन का नुकसान हुआ है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता ने 2022-23 की जून तिमाही के दौरान 4,67,931 वाहन बेचे।
कंपनी ने माना कि सेमीकंडक्टर की कमी….उत्पादन संबंधित गतिविधियों की योजना बनाने में एक चुनौती बन रही है।
एमएसआई के मुख्य वित्त अधिकारी (एमएसआई) अजय सेठ ने विश्लेषकों के साथ कॉल में कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जों की कमी अब भी हमारे उत्पादन की मात्रा को सीमित कर रही है। इसकी वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमें 51,000 इकाइयों के उत्पादन का नुकसान उठाना पड़ा।’’
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जो की उपलब्धता को लेकर अस्थिरता उत्पादन की योजना बनाने में हमारे लिए एक चुनौती है।
सेठ ने कहा कि कंपनी की आपूर्ति श्रृंखला, इंजीनियरिंग, उत्पादन और बिक्री टीम के सदस्य उपलब्ध कलपुर्जों से उत्पादन की मात्रा को अधिकतम करने की दिशा में काम कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि मजबूत मांग के बीच कंपनी के वाहनों का लंबित बुकिंग आर्डर 3.5 लाख इकाई पर पहुंच गया है।