द ब्लाट न्यूज़ । अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा ने मुंबई में 42.5 करोड़ रुपये में 1,721 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी।
कंपनी इस जमीन पर एक आवासीय परियोजना का विकास करेगी जिसकी बिक्री राजस्व संभावना अनुमानत: 250 करोड़ रुपये होगी। एक अगस्त, 2022 को त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
कंपनी ने बताया कि उसकी अनुषंगी श्री योगी रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड से संपत्ति का अधिग्रहण किया है।
मुंबई में घाटकोपर के पंतनगर में स्थित भूखंड का स्वामित्व महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के पास है, जबकि टाटा कम्युनिकेशन इसकी मूल पट्टेदार थी।
अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा कि टाटा कम्युनिकेशन म्हाडा की मूल पट्टेदार थी लेकिन अब हमने उनका अधिकार हासिल कर लिया है।
उन्होंने कहा कि यह सौदा 42.5 करोड़ रुपये का है।
अजमेरा ने कहा कि कंपनी इस परियोजना में लगभग 100 आवासीय इकाइयां बनाएगी। इन इकाइयों से अगले तीन वर्षों में लगभग 250 करोड़ रुपये तक के बिक्री मूल्य का अनुमान है।