कोटक की इकाई का निजी इक्विटी में निवेश के लिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

 

द ब्लाट न्यूज़ । कोटक महिंद्रा बैंक की एक इकाई ने निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी कोष में निवेश के लिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (केआईएएल) ने कहा कि वह कोटक इंडिया ‘अल्टरनेट एलोकेशन फंड’ (केआईएएएफ) शुरू कर रही है।

कंपनी ने कहा कि यह दूसरे कोष में निवेश के लिये एकत्रित कोष (फंड ऑफ फंड) है। इसके जरिये 750 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। साथ ही अतिरिक्त अभिदान आने पर 750 करोड़ रुपये और जुटाने का विकल्प है।

केआईएएल ने एक बयान में कहा कि वह उपभोक्ता, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा और वित्तीय समेत कई क्षेत्रों के जरिए निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी कोष में निवेश करेगी।

बयान के अनुसार, निवेश किए गए धन का उपयोग कई चरणों में कंपनियों में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया जाएगा।

 

 

Check Also

Weather: दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार…

Weather: उत्तर पश्चिम भारत प्रचंड गर्मी की चपेट में है। अधिकांश क्षेत्रों में आसमान से …