सात डीएसपी के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

एक बार फिर शुक्रवार देश शाम अधिकारी स्तर तबादला हुआ। डीजीपी एचसी अवस्थी ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के सात अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें चार अफसरों को जिलों में तैनाती दी गई है।

एडीजी कार्मिक व प्रशासन राजकुमार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीएसपी महोबा कालू सिंह को डीएसपी सीबीआईडी मुख्यालय लखनऊ, डीएसपी मिर्जापुर भानु प्रकाश को डीएसपी ईओडब्ल्यू सेक्टर वाराणसी, डीएसपी संतकबीर नगर गयादत्त मिश्र को डीएसपी फतेहपुर, डीएसपी फतेहपुर अंशुमान मिश्र को डीएसपी संतकबीरनगर, डीएसपी एसटीएफ लखनऊ तेज बहादुर सिंह को डीएसपी हरदोई, डीएसपी हरदोई उमाशंकर सिंह प्रथम को डीएसपी मिर्जापुर तथा सहायक सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद उमेश चंद्र को डीएसपी महोबा के पद पर भेजा गया है।

नाम कहां थे कहां गए
कालू सिंह डीएसपी, महोबा डीएसपी, सीबीआईडी मुख्यालय, लखनऊ
भानु प्रकाश डीएसपी, मिर्जापुर डीएसपी, ईओडब्ल्यू सेक्टर, वाराणसी
गयादत्त मिश्र डीएसपी, संतकबीर नगर डीएसपी, फतेहपुर
अंशुमान मिश्र डीएसपी, फतेहपुर डीएसपी, संतकबीर नगर
तेज बहादुर सिंह डीएसपी, एसटीएफ लखनऊ डीएसपी, हरदोई
उमाशंकर सिंह प्रथम डीएसपी, हरदोई डीएसपी, मिर्जापुर
उमेश चंद्र सहायक सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद डीएसपी, महोबा

Check Also

कल होगा अयोध्या में भगवान राम का सूर्य अभिषेक….

Ayodhya,( Rishabh Tiwari ):  17 अप्रैल को रामनवमी है जिसको लेकर राम जन्मभूमि से लेकर …