चेन्नई के किशोर कुमार राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप में चमके

 

द ब्लाट न्यूज़ । चेन्नई के किशोर कुमार ने महाब्स प्वाइंट ब्रेक चैलेंज राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया।

दो दिवसीय राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप में 80 से अधिक खिलाड़ी सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने के लिये मुकाबला कर रहे हैं।

क्वार्टर फाइनल हीट्स और अंडर बॉय वर्ग में सर्फिंग इंडियन ओपन विजेता किशोर कुमार ने 16.83 अंक हासिल किये। तायिन अरूण, कलापति एस, जीवनाथन, नवीन कुमार आर, किरणजीत कुमार, लोकेश एस, जीवन एस ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। पुरूष ओपन में भी किशोर कुमार ने सर्वाधिक 17.33 इंक बनाये।

Check Also

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर लगा एक साल का बैन, एशियन गेम्स से भी रहेंगे बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय …