09 दिवसीय महारुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जप की आज होगी पूर्णाहुति.

सुल्तानपुर,संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा के आवास गनापुर में अमन शांति को लेकर 9 दिवसीय महारुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जप विद्वान पुरोहितों के सानिध्य में चल रहा है। जिसका आज हवन पूजन के साथ समापन होगा। अयोध्या धाम के आचार्य ललित शुक्ला अपनी विद्वानों की टीम के साथ द्वारा विधिविधान से पूजन कार्य में लगे हुए हैं। पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

आचार्य ने बताया कि सावन माह में भगवान शिव की पूजा व रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। महारुद्राभिषेक व महामृत्युंजय के दौरान श्रद्धालुओं को बताया कि भोले बाबा व शिवलिंग पर जलाभिषेक समर्पण से सभी कष्टों का निवारण होता है। इस अनुष्ठान से श्रद्धालुओं के संकल्प को इच्छा अनुरुप भगवान रुद्र अवश्य पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि वैदिक मंत्रों का जाप करने से वातावरण में बड़ा परिवर्तन होता है। जिससे रुद्राभिषेक का पाठ मानव जीवन में आयोजित किये जाते हैं। आयोजक बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने बताया कि 25 जुलाई से शुरु अनुष्ठान आज मंगलवार को सम्पन्न होगा। जिसमें गीतांजलि सिंह,पुष्पांजलि सिंह,पवन सिंह,कुनाल सिंह,रवि प्रकाश शुक्ला,श्याम प्रीत प्रमुख प्रतिनिधि,मनजीत ,शुभम दुबे,विमल सिंह,शिवम् सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण हवनपूजन में शामिल हो रहे हैं। बुधवार 3 अगस्त को विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है। जिसमे जिला पंचायत “अध्यक्ष” व प्रमुख बल्दीराय ने सभी शुभचिंतकों व भक्तगणों से भारी संख्या में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण करें।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …