रिलायंस कैपिटल के बोलीदाताओं ने समाधान योजना की समयसीमा बढ़ाने की मांग की

 

द ब्लाट न्यूज़ । कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के लिए समाधान योजना प्रस्तुत करने की समयसीमा बढ़ाई जा सकती है क्योंकि बोलीदाताओं ने तय प्रक्रिया पूरी करने के लिए थोड़ा और वक्त मांगा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

 

पीरामल, टॉरेंट, ओकट्री और इंडसइंड बैंक जैसे कुछ बोलीदाताओं ने रिलायंस कैपिटल के लिए नियुक्त प्रशासक को पत्र लिखकर समाधान योजना पेश करने की समयसीमा 10 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितंबर करने का अनुरोध किया है।

रिलायंस कैपिटल की समाधान योजना जमा करवाने की तारीख पहले ही चार बार बढ़ाई जा चुकी है। इसकी शुरुआती तारीख 26 मई ही थी।

समाधान प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए अगले हफ्ते कर्जदाताओं की समिति की बैठक होगी जिसमें समयसीमा विस्तार पर भी विचार किया जाएगा।

रिलायंस कैपिटल लिमिटेड को शुरुआत में 54 अभिरुचि पत्र प्राप्त हुए थे लेकिन आगे की प्रक्रिया तक केवल 5-6 बोलीदाता ही रह गए।

सूत्रों का कहना है कि पीरामल समूह की तरफ से रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस को लेकर लगाई गई बोली पर बीमा नियामक इरडा ने चिंता व्यक्त की है।

 

 

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …