एटीएम लूटने वाले मेवाती गैंग के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार रात को छतरपुर भाटी माइंस इलाके में मुठभेड़ के बाद एटीएम लूटने वाले मेवाती गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस टीम ने जब बदमाशों को दबोचने के लिए घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई और दोनों को काबू कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश की टांग में गोली लगी है। जिसे पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया।

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की पहचान 35 वर्षीय वकील उर्फ शकील और 34 वर्षीय आबिद हुसैन के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, छह कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दोनों बदमाशों पर करीब दर्जनभर एटीएम तोड़ने की वारदातों में शामिल रहने का आरोप है। इनका गिरोह दिल्ली-एनसीआर समेत पांच राज्यों में सक्रिय है। आरोपी वकील पर मध्य-प्रदेश पुलिस ने एटीएम तोड़कर चोरी के मामले में इनाम भी रखा हुआ है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक स्पेशल सेल को पुख्ता सूचना मिली थी कि एटीएम तोड़कर चोरी करने वाले मेवाती गैंग के दो बदमाश आबिद हुसैन और वकील वाइल्ड लाइफ सेंच्युरी भाई माइंस छतरपुर इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाले हैं। सूचना के आधार पर टीम गठित की गई। टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी चोरी की बाइक से वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, मगर उन्होंने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें से एक गोली आरोपी वकील की टांग में लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हथियार के साथ मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी आबिद हुसैन नूह हरियाणा का रहने वाला है, जबकि वकील पलवल हरियाणा का रहने वाला है।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …