द ब्लाट न्यूज़ । रौशन आरा क्लब के सौजन्य से आगामी 17 अगस्त से 21 अगस्त तक टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश भर के टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे।
आज एक संवाददाता सम्मलेन के दौरान इस बाबत जानकारी देते हुए रौशन आरा क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी व टेनिस के चेयरमेन कँवर अजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विजयी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर रौशन आरा क्लब के पदाधिकारी प्रदीप अग्रवाल, समीर अग्रवाल, रोहिन खन्ना, चन्दर पाल, राजन मनचंदा व अनिल गर्ग ने कहा कि रौशन आरा क्लब द्वारा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहे हैं और भविष्य में इसके विस्तार की योजना है।