शराब नीति को वापस लेना जनता की जीत : जितेन्द्र महाजन

 

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता की नाराजगी और जांच के डर से अपनी नई शराब नीति वापस ले ली है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति जिसमें बड़ी संख्या में गली मोहल्लों में शराब के ठेके खोले जा रहे थे तथा इस आबकारी नीति में शुरू से ही भ्रष्टाचार की बू आ रही थी स्थानीय जनता द्वारा इस शराब नीति का जबरदस्त विरोध पूरी दिल्ली में किया जा रहा था। तथा शराब नीति में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कई सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों द्वारा की जा रही थी। इन सभी कारणों से दिल्ली सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति को वापस लिया तथा पुनः शराब वितरण का काम दिल्ली सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है।

आज रोहताश नगर के विधायक जितेन्द्र महाजन ने कहा कि नई शराब नीति का वापस होना दिल्ली तथा रोहताश नगर की जनता की जीत है जिनके संघर्ष के परिणाम स्वरूप केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता के सामने झुकना पड़ा। जितेंद्र महाजन ने कहा जैसे जैसे सीबीआई की जांच आगे बढ़ेगी वैसे वैसे परत दर परत दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार की पोल भी खुलती जाएगी यह पलटू सरकार है। इसकी नीतियां दिल्ली को दिल्ली की जनता को नुकसान पहुँचाने वाली है। जितेंद्र महाजन ने कहा कि रोहताश नगर की जनता पहले दिन से इस नीति के खिलाफ थी और यह सीबीआई जांच का आदेश आना और दिल्ली सरकार का अपनी नई शराब नीति को वापस लेना यह जनता की और विशेषकर हमारी माताओं बहनों के संघर्ष की जीत है। इस जीत का जश्न कल हम सब मिलकर जो शराब की दुकानें बंद होने वाली है उनके बाहर आतिशबाजी ढोल नगाड़े तथा मिठाई बांटकर मनाएंगे जिसके अंदर स्थानीय जनता आरडब्ल्यूएस सामाजिक संगठन तथा धार्मिक संगठन बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

 

 

Check Also

केजरीवाल को जमानत का विपक्ष ने किया स्वागत, भाजपा बोली- याद रहे वापस जेल जाना होगा

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत …