देर रात पुलिस कमिश्नर ने कानपुर का लिया चार्ज, दिए सभी को आदेश

Author:- Rishabh Tiwari

कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के सुबह के पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदण्ड ने सोमवार देर रात कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करके शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप कार्य करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। वही उन्होने कहा कि कानपुर में हुए दंगे की दुबारा पुना वृति न हो इसके लिए सभी अधिकारी पहले से ही सतर्क रहें। वही उन्होने आम जन मानस के लिए भी कहा कि किसी भी स्थती में आप 112 य अपने नजदीकी पुलिस थाने में सूचना
करे।

देर रात शहर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने कानपुर का चार्ज लेते ही सभी अधिकारियो की मीटिंग की उन्होने सभी अधिकारियो से अपने अपने क्षेत्र में जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप कार्य करने को कहा उन्होने कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र में आम जन मानस से अच्छा ताल मेल बना कर चले किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा न जाए। उन्होने आगे भी कहा की कोई निर्दोश किसी भी कीमत पर परेशान नही किया जाना चाहिए इस बात का विषेस ध्यान रखा जाना चाहिए।

Check Also

42 डिग्री पहुंचेगा पारा; अलर्ट जारी

नोएडा । दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) …

00:50