तैयारी पूरी कर ले बाद में माफी की कोई गुंजाइश नहीं होगी: पुलिस कमिश्नर

Author:- Rishabh Tiwari

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस कमिश्नर ने मोहर्रम का आयोजन शान्ति ढंग से हो इसके लिए प्रशासन ने जिस रास्ते और परंपरा से होता आ रहा है, उसी प्रकार से कराया जायेगा।कोई नई प्रथा न शुरू की जाएगी। इसके लिए ताजिये के हर जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी।

क्या कहा सीपी ने

वही पुलिस आयुक्त,विजय सिंह मीना ने पुलिस अधिकारियो से कहा कि कोई भी चूक न हो इसके लिये बाद में न सोचना पड़े जो करना पहले से तैयार कर लें, बाद में स्पस्टीकरण या माफी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। यह बात मोहर्रम की तैयारी के संबंध में पुलिस लाइन में हुई बैठक में कही।



शनिवार को हुई बैठक में उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा की भ्रामक खबरों और संदेशों को फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाय जो शहर का माहौल खराब करने का प्रयास करे। सँयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने ने कहा बकरीद के सफल और शांतिपूर्वक आयोजन के बाद अब मोहर्रम को लेकर अपनी कमर कसकर तैयार रहे। जो खुराफाती और अमन चैन के दुश्मन अशांति के मौके तलाशते रहते हैं उनको पहले से ही चिन्हित कर ले। बीते 10 सालों के आयोजन का रिकॉर्ड निकाल ले इसमें जो कुछ भी कमियां रह गई हो या किसी ने अशांति पढ़ाने की कोशिश की हो उस पर बारीकी से नजर रखें ताकि उसके दुस्साहस को पहले से ही दबाया जा सके।उन्होंने कहा कि थाना और सर्किल स्तर पर आयोजन को लेकर बैठकें और आयोजन कर्ताओं से संपर्क हो जाएं। ताकि कमी की कोई भी गुंजाइस न रहे। बिजली विभाग, जलकल, नगर निगम,जलनिगम, पीडब्लूडी व अन्य विभागों से जुड़े कामों के बारे में एक बार रिमाइंडर जारी कर दें। सभी समस्याओं को हल करने के लिये ज्वांइट कंट्रोलरूम स्थापित किया जाएगा, जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। एक वाट्सग्रुप आयोजन कमेटी के लोगों के साथ बना लें, जिसमें आने वाली समस्याएं हल करते रहें। पैगी जुलूस न निकालने के फैसले को लेकर भी खलीफाओं से लगातार संपर्क में रहें। बैठक में सभी जोन के डीसीपी, एसीपी,थाना प्रभारी रहे मौजूद।

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …