बिजनौर । उत्तर प्रदेश का वन विभाग बिजनौर और मुजफ्फरनगर की सीमा पर गंगा नदी पर बने बैराज के निकट स्थित प्रसिद्ध पक्षी विहार हैदरपुर वैटलैंड का रकबा बढाकर गंगा नदी के किनारे स्थित रावली क्षेत्र तक लाने की तैयारी कर रहा है। जिला वन अधिकारी डॉ. एम सेम्मारन ने यह जानकारी दी। सेम्मारन ने बताया कि गंगा नदी के रावली तक के क्षेत्र को हैदरपुर वैटलैंड में शामिल करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। वन विभाग के अनुसार गंगा के निकट स्थित यह प्रसिद्ध पक्षी विहार नौ सौ हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है तथा यहां बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पक्षियों की आमद होती है। अब तक यहां तीन सौ से ज्यादा प्रजाति के पक्षी देखे जा चुके हैं। रावली बिजनौर जिले में गंगा के क्षेत्र में स्थित है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रावली में भी बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पक्षी विचरण करते हैं, इसलिए इसे हैदरपुर वैटलैंड मे शामिल करने की योजना बनाई गयी है।
Check Also
बच्चों में अध्ययन, मनन, चिंतन की क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता : जगमाेहन सिंह राजपूत
-पंडित मदन मोहन मालवीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के बड़े उदाहरण : रामबहादुर राय-मेवाड़ में 19वां साहित्यकार …