द ब्लाट न्यूज़ । भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार को क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया के पास इस सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का मौका है। धवन की कप्तानी में टीम पिछले दो मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था और लगातार किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक बाइलेटलर सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया था।
टीम का माहौल बेहद शानदार है और इसी का एक नजारा सोमवार को देखने को मिला जब पंत, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव ने फन इंस्टा चैट के दौरान कुछ देर के लिए पूर्व कप्तान धौनी जोड़ लिया जिसमें धौनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ नजर आए। हालांकि इस चैट में धौनी कुछ सेकंड के लिए ही नजर आए लेकिन उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, कप्तान रोहित शर्मा फन लाइव इंस्टा चैट कर रहे थे और अचानक पंत ने पूर्व कप्तान धौनी को जोड़ लिया। लाइव चैट में जोड़ने की पंत की रिक्वेस्ट जल्द ही धौनी की तरफ से स्वीकार कर ली गई। हालांकि कैमरा आन करते ही धौनी की वाइफ साक्षी नजर आई जिन्होंने हाई कहकर चैट की शुरुआत की लेकिन उन्होंने जैसे ही कैमरा धौनी की तरफ मोड़ा तो पंत का रिप्लाई सुनकर धौनी फौरन कैमरे से हट गए।
हालांकि धौनी ने सबको हैलो कहा और फौरन कैमरे से हट गए और आफलाइन हो गए। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था जिसमें रोहित शर्मा सहित रिषभ पंत भी शामिल थे। लेकिन अब टीम इंडिया के बाकी सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले जुड़ गए हैं। सोमवार को बीसीसीआइ ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें रोहित शर्मा के साथ रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, आर अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे थे।