प्रतिस्पर्धा आयोग ने सिटी बैंक इंडिया के खुदरा व्यवसाय को खरीदने की एक्सिस बैंक को दी मंजूरी..

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एक्सिस बैंक को सिटी बैंक इंडिया के खुदरा कारोबार को अधिग्रहीत करने की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को दी गयी।
इसके तहत एक्सिस बैंक ने सिटी के उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार को वर्तमान चलता हालत में एकमुश्त सौदे में खरीदने का समझौता किया है।
बयान के मुताबिक सीसीई ने टाटा पावर रिनेवेबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) के कुछ शेयर खरीदने के ग्रीनफॉरेस्ट न्यू एनर्जीज बिडको के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

इसके तहत कंपनी टीपीआरईएल के 11.43 प्रतिशत शेयर खरीदने जा रही है। ग्रीनफॉरेस्ट न्यू एनर्जी बिडको लिमिटेड निवेश फंड ब्लैकरॉक अल्टरनेटिव्स मैनेजमेंट एलएलसी. (बीएएम) और मुबादला इन्वेस्टमेंट कंपनी पीजेएससी (एमआईसी) द्वारा निवेश कार्य के लिए गठित कंपनी है।

Check Also

Google देगा ये बड़ी रकम अगर AI सिस्टम में निकाल लिया बग, जानें पूरी डिटेल

गूगल ने अपना नया एआई बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी के एआई सिस्टम …